हॉरर सीरीज 'काली आवाजें' में अमिताभ ने दी आवाज, ट्वीट में लिखा- रौंगटे खड़े हो जाएंगे





फिल्मों और टीवी सीरियलों के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने नए प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। ऑडियो प्लेटफॉर्म ऑडिबल सुनो की सीरीज 'काली आवाजें' के लिए अपनी आवाज दी है। बिग बी ने ट्विटर पर अपनी इस सीरीज का प्रमोशन भी किया है। शुक्रवार को उन्होंने सीरीज की लिंक शेयर करते हुए बताया है कि यह उनका नया अनुभव है। 



बिग बी ने ट्वीट में लिखा है, "सुनिए कुछ रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानियां मेरे साथ। सुनिए काली आवाजें। रौंगटे खड़े हो जाएंगे।" 'काली आवाजें' 10 एपिसोड्स की सीरीज है, जिसे 17 जनवरी को रिलीज किया गया है। सभी एपिसोड्स में मुख्य आवाज अमिताभ बच्चन की है, जबकि एपिसोड वाइज कुछ अन्य अलग-अलग आवाजों को भी शामिल किया गया है। 


क्या है ऑडिबल सुनो


ऑडिबल सुनो अमेजन का ऑडियो प्लेटफॉर्म है, जिसकी लॉन्चिंग दिसंबर 2019 में हुई। इस फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस  के तहत कई तरह के मनोरंजक ऑडियो जैसे की कहानियां, ऑडियोबुक्स या पॉडकास्ट को सुना जा सकता है। इस पर हिंदी-अंग्रेजी में 60 से ज्यादा सीरीज उपलब्ध हैं, जिनके ओरिजिनल और एक्सक्लुसिव होने का दावा किया गया है। 


ट्विटर पर अमिताभ के 40 मिलियन फॉलोअर्स


ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स की संख्या 40 मिलियन हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंसान हैं। मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 52 मिलियन है। दुनियाभर की बात करें तो फॉलोअर्स के मामले में मोदी 18वें और अमिताभ 31वें स्थान पर आते हैं। शाहरुख खान इंडिया के तीसरे और दुनिया के 32वें सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं। 
 







Popular posts
Z अक्षर की तरह लगती है कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z बाइक, फ्रेम में फोल्ड हो जाते हैं इसके हैंडल और फुटरेस्ट
बर्फबारी के कारण देश ही नहीं कश्मीर से भी कटी रहती है 40 हजार की आबादी वाली यह घाटी, 6 महीने बाद भेजे गए जरूरी सामान के ट्रक
Image
मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा जारी, शाह भी मौजूद; लॉकडाउन लागू रहने या सशर्त हटाने पर विमर्श
भारत में डेब्यू कर सकता है Mi मिक्स अल्फा स्मार्टफोन, दो लाख के इस फोन में नहीं मिलेगा सेल्फी कैमरा
भारतीय मूल के भाई-बहन अमेरिका में बुजुर्गों में कोरोना से लड़ने का जज्बा जगा रहे, एक हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदा