सैमसंग के दो प्रीमियम फोन से हुई नए साल की शुरुआत, वीवो ने S1 प्रो को भारत में उतारा

नए साल की शुरुआत साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के दो प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट की लॉन्चिंग के साथ हुई। कंपनी इन दोनों फोन की कीमत का ऐलान लास वेगास में 7 जनवरी से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शो 'सीईएस 2020' में करेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत पंच होल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। पहली बार किसी फोन के सेंटर पोजीशन में पंच होल कैमरा दिया गया है। चीनी कंपनी वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में अपना डेब्यू किया। कंपनी ने इसका सिंगल वैरिएंट ही बाजार में उतारा।


इसी हफ्ते ऑनर 9एक्स, रियलमी 5आई समेत ओप्पो एफ15 की लॉन्चिंग डेट भी सामने आईं। ऑटो सेगमेंट की बात करें तो टाटा की प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक अल्ट्रोज समेत हुंडई ऑरा की लॉन्चिंग डेटा भी सामने आईं, दोनों कार जनवरी में लॉन्च होगी। 7 जनवरी से लास वेगास में शुरू होने जा रहे सीईएस भी चर्चा में रहा।


इस हफ्ते चर्चा में रहे गैलेक्सी नोट 10 लाइट, एस10 लाइट समेत ये प्रोडक्ट




  1. हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर 14 जनवरी को भारतीय बाजार में अपने पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन ऑनर 9X को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने टीजर  पेज के जरिए इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि की। इससे समझा जा सकता है कि इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। चीन में इसे ऑनर 9X प्रो के साथ लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप है।


     




  2. रियलमी 5i लॉन्चिंग डेट




  3. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन X50 के अलावा रियलमी 5i को भी बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 13200 रुपए तक होगी। कंपनी ने पिछले महीने ही रियलमी 5s, 5प्रो और 5 को बाजार में लॉन्च किया है। यानी 5i चौथा स्मार्टफोन होगा जिसे इस सीरीज में शामिल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह 6 जनवरी को बाजार में डेब्यू करेगा, यानी इसे X50 के ठीक एक दिन बाद बाजार में उतारा जाएगा।


     




  4. वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च




  5. चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।


     




  6. गैलेक्सी नोट 10 लाइट और S10 लाइट लॉन्च


     



     


    सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कीमत का ऐलान लास वेगास में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस-2020 में की जाएगी। दोनों स्मार्टफओन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है।


     




  7. ओप्पो A5 2020 का 6GB रैम वैरिएंट


     



     


    चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A5 2020 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। नए वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इससे पहले भारतीय बाजार में ओप्पो A5 2020 के सिर्फ 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट ही उपलब्ध थे। ओप्पो ए-सीरीज कंपनी की पहली ऑफलाइन सीरीज है।


     




  8. ओप्पो F15 लॉन्चिंग डेट


     



     


    चीनी कंपनी ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन F15 भारतीय बाजार में 16 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका टीजर अमेजन वेबसाइट पर टीज किया है। फोन में ऑल न्यू इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने इसमें वूश फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।


     




  9. हुंडई ऑरा लॉन्चिंग डेट


     



     


    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग सेडान ऑरा की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग और लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्राहक 10 रुपए का पेमेंट करके इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, इस कॉम्पैक्ट सेडान को 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक हुंडई डीलर्स के पास जाकर या ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।


     




  10. टाटा अल्ट्रोज लॉन्चिंग डेट


     



     


    टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.5 से 8.6 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। कंपनी की किसी भी डीलरशिप या ऑफिशयल वेबसाइट पर 21,000 देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।


     




  11. चर्चा में रहा सीईएस 2020


     



     


    दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) मंगलवार, 7 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ कई गैजेट्स और रोबोटिक इक्यूपमेंट लॉन्च किए जाएंगे। इस बार इवेंट में स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, होम एंड फैमिली जैसी कैटेगरी पर भी फोकस रहेगा। 1967 में सिर्फ 250 एग्जिबीटर्स और 17 हजार विजिटर्स के साथ शुरू हुए सीईएस के 52 सालों के इतिहास में अबतक 7 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं। शो में वीसीआर, टीवी, कैमरे, डिजिटल सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट रेडियो जैसे कई इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च हुए, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। इस बार शो में करीब 4500 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी।


     




  12. चीन में शुरू हुई दुनिया की पहली हाई स्पीड ट्रेन


     



     


    चीन ने 56,496 करोड़ रुपए की लागत से दुनिया की पहली स्मार्ट और हाईस्पीड ट्रेन शुरू की है, जो ड्राइवरलेस है। 350 किमी की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन में 5जी सिग्नल, वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट लाइटिंग समेत हर सुविधाएं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी हैं। सोमवार को बीजिंग से झांगजियाकौ के बीच 174 किमी का सफर इस ट्रेन ने 10 स्टॉप के साथ 47 मिनट में पूरा किया।



  13.  


Popular posts
Z अक्षर की तरह लगती है कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z बाइक, फ्रेम में फोल्ड हो जाते हैं इसके हैंडल और फुटरेस्ट
बर्फबारी के कारण देश ही नहीं कश्मीर से भी कटी रहती है 40 हजार की आबादी वाली यह घाटी, 6 महीने बाद भेजे गए जरूरी सामान के ट्रक
Image
मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा जारी, शाह भी मौजूद; लॉकडाउन लागू रहने या सशर्त हटाने पर विमर्श
भारत में डेब्यू कर सकता है Mi मिक्स अल्फा स्मार्टफोन, दो लाख के इस फोन में नहीं मिलेगा सेल्फी कैमरा
भारतीय मूल के भाई-बहन अमेरिका में बुजुर्गों में कोरोना से लड़ने का जज्बा जगा रहे, एक हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदा